उत्तराखंड को इस नोटबंदी से लगभग 700 करोड का नुकसानः हरीश रावत

0
2010

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी की कमी होने से प्रदेश में बाजार की गतिविधियां खत्म हो गयी हैं। एक मोटे अनुमान के मुताबिक इससे राज्य को 500-700 करोड रूपये का नुकसान होने जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘काला धन खत्म करने के लिये बड़े नोट बंद कर दिये गये हैं. लेकिन महाराज बाजार में नये नोट तो लाइये. बाजार की गतिविधियां खत्म हो गयी हैं।’ रावत ने कहा कि उनके अनुमान के मुताबिक, नोटबंदी के कारण उत्तराखंड को 500-700 करोड रूपये का नुकसान होने जा रहा है।

यहां संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख, दो लाख और चार लाख रुपये की सालाना आय वाले रेहड़ी वाले, पटरी वाले, ठेली वाले, किसान, छोटे दुकानदार और निम्न आय वर्ग के लोगों के पास तो काला धन नहीं है, लेकिन उन्हें परेशानी हो रही है।