ऊर्जा क्षेत्र में रिसर्च के लिये हुए समझौते

0
1863

मंगलवार को यूजेवीएन लि0 एवं उत्तराखण्ड शुगर्स के बीच सह-विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु परियोजना विकास अनुबन्ध जबकि यूजेवीएन लि0 व वैकल्पिक जल ऊर्जा केन्द्र, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के मध्य सतही टरबाइन के शोध एवं विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर यूजेवीएनएल द्वारा 10 करोड़ 14 लाख 37 हजार 112 रूपए जबकि पिटकुल द्वारा 5 करोड 1 लाख 74 हजार 460 रूपए़ के लाभांश का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र के तीनों निगमों के अधिकारियों एव कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि वर्तमान में ऊर्जा क्षेत्र के दो निगम यूजेवीएनएल एवं पिटकुल लाभ कमाने वाली यूटिलिटी बन गये है। लक्ष्य अब उरेडा की सरंचना में भी इस प्रकार के परिवर्तन लाने का है कि यह व्यवसायिक आधार पर संचालित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसमिशन लॉस को राज्य में काफी सीमा तक नियंत्रित व कम किया गया है। राज्य में घरेलू एवं कमर्शियल को सबसे सस्ती दरों पर बिजली प्रदान की जा रही है। ऊर्जा क्षेत्र में रावत ने तीन उपलब्धियां गिनाई जिसमें

  • सबसे सस्ती बिजली,
  • पूरी बिजली एवं
  • अबाधित बिजली व गुणवतापूर्ण बिजली आपूर्ति है।

इस अवसर पर विधायक विजयपाल सजवाण, प्रमुख सचिव ऊर्जा डा0 उमाकान्त पंवार, सचिव गन्ना विनोद शर्मा, प्रबन्ध निदेशक यूजेवीएन लि0 एस एन शर्मा तथा निगम के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।