कीर्तिनगर तहसील का उद्घधाटन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाऐं

0
2448

मुख्यमत्री हरीष रावत ने 11वीं नवसृजित कीर्तिनगर तहसील का उद्घधाटन करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत 10 करोड 76 लाख 16 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया। जिसमें

  • उपजिलाधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर के नव निर्मित भवन का लोकार्पण,
  • पौडीखाल से धौड़ियालधार मोटर मार्ग का नव निर्माण 6.00 किमी का लोकार्पण,
  • पौडीखाल से पाटावालागाॅंव मोटर मार्ग का पुर्न निर्माण सुधार
  • चुन्नीखाल-खागंचा का पुर्ननिर्माण एवं सुधार व डामरीकरण के द्वितीय चरण लम्बाई 6.00 किमी0 कार्य का षिलान्यास किया।  

इस अवसर पर उन्होने पांच हाई स्कूलों का इण्टर में उच्चीकरण की तथा दो जुनियर हाई स्कूलों का हाई स्कूल में उच्चीकरण की घोशणा की जिनमें कन्या हाई स्कूल मलेथा, राजकीय हाई स्कूल खोला-कडाकोट, हाई स्कूल डाॅंग तथा चैकी हाई स्कूल का इण्टर कालेज में उच्चीकरण तथा जूनियर हाई स्कूल, डडुवा, हिन्सरियाखाल व जूनियर हाई स्कूल उन्नाडा का हाई स्कूल में उच्चीकरण शामिल थे, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक षिक्षको एवं सामाजिक कार्यकार्ताओं को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिये  खेती, शिक्षा, शिल्पकारी व स्थनीय संस्कृति व पर्यटन ये चार क्षेत्र हैं जिनके विकास से प्रदेष का विकास होगा। 

इस अवसर पर क्षेत्र के विद्यायक व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग को जिला बनाने की माॅंग मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी साथ ही उनके विधान सभा क्षेत्र में की गई घोशणाओ पर धनराषि उपलब्ध कराने की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्शण किया।