क्रिस्मस पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

0
1380

शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में विधायक आर.वी.गार्डनर ने मुलाकात कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री रावत ने भी गार्डनर को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी। गार्डनर ने मुख्यमंत्री को केक खिलाकर बधाई दी।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्रिसमस पर्व के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों विशेषकर ईसाई समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि यह पर्व हमें महापुरूष ईसा मसीह के सिद्धान्तों की याद दिलाता है, जिन्होंने समाज में समरसता, समभाव, प्रेम एवं शान्ति के लिए कार्य कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। 

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में सभी पर्वो को मिलजुल कर मनाने की श्रेष्ठ परम्परा रही है और यहां के निवासियों ने साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल कायम कर यहां की गंगा जमुनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखा है।