एक मार्च से राज्यव्यापी हड़ताल पर रहेंगे राशन विक्रेता

0
437
आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी, उत्तराखंड की रविवार को यहां कुसुमखेड़ा में कुमाऊं मंडल स्तरीय बैठक हुई। इसमें आगामी एक मार्च से राज्यव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया गया। यह हड़ताल राशन विक्रेताओं को 30 हजार प्रतिमाह वेतन देने, चेकिंग के नाम पर विक्रेताओं का उत्पीड़न बंद करने सहित तमाम लंबित मांगों को लेकर की जाएगी। हरिकृपा बैंक्वेट हॉल कुसुमखेड़ा में हुई इस बैठक में राज्यव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश पांडे ने डीलर्स से कहा कि राशन विक्रेताओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने लंबित मांगों को लेकर एक मार्च से राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित हड़ताल को उत्तराखंड में सफल बनाने के लिए प्रदेश महामंत्री देवी दयाल उपाध्याय  माजिद अली संयोजक की भूमिका में रहेंगे।
 उन्होंने कहा कि संगठन की लंबित मांगों में कम से कम 30 हजार मासिक वेतन देने, राशन विक्रेताओं को इंटरनेट सुविधा देने, विभागीय अधिकारियों के दुकानों की चेकिंग के नाम पर विक्रेताओं का उत्पीड़न बंद करने आदि मांगें शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नैनीताल नरेंद्र शर्मा ने की। बैठक में जिला महामंत्री अखिलेश शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी तथा नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले से आए राशन विक्रेता मौजूद थे।