देहरादून के होटल में भाई बहन के शव मिलने से सनसनी

0
2073

बुधवार की  देर शाम  देहरादून स्थित अजंता होटल के एक कमरे में डबल मर्डर का मामला सामने आया। पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब उन्हें इसकी खबर मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस बल ने मृतक भाई बहन के शवों को कब्जे मे लिया और जांच पड़ताल में जुट गई। इस दोहरे हत्या कांड को लेकर बताया जा रहा है कि पहले भाई ने अपनी मासूम बहन की गला घोंट कर हत्या की और फिर धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली।पुलिस ने मृतको के परिजनो को सूचना दी है।
कुछ दिन पहले ही यूपी फतेहपुर निवासी 22 वर्षीय अलोक अपनी छोटी बहन अनामिका के साथ देहरादून में घूमने आया था। मिली जानकारी के अनुसार अलोक के पिता एक एनजीओ में नौकरी करते है और अलोक की माँ की मौत कुछ माह पहले हुई थी। तभी से अलोक कुछ डिप्रेशन में रहने लगा था। इन सबके बीच कुछ दिन पहले आलोक ने अपने पिता से कहा कि उसके आफिस से एक टूर जा रहा जिसमें वो जाना चाहता है, आलोक के डिप्रेशन को ध्यान में रखते हुए पिता ने हामी भर दी और आलोक अपनी 10 वर्षीय बहन अनामिका के साथ 29 नवम्बर को देहरादून आ गया था।

सूत्रों के अनुसार देहरादून में अलग अलग स्थानों पर रहने के बाद अलोक आज थाना डालनवाला क्षेत्र में स्तिथ अजंता होटल के रूम न.305 में अपनी बहन के साथ आए।आलोक ने डिप्रेशन के चलते शाम के समय पहले अपनी बहन की दम घोट कर हत्या की और फिर अपना गला काट कर आत्म हत्या कर ली। बताया गया है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था और शाम को एक वेटर ने जब अचानक कमरे का दरवाजा खोला तो उसके पैरों तले की जमीन खिसकती नजर आई। उसने एक साथ दो लाशो को कमरे देखकर तुरंत सूचना अपने अधिकारी को दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एस एस पी स्वीटी अग्रवाल,एस पी सिटी अजय सिंह,सी ओ डालनवाला सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पंहुच गई। 
देहरादून एसएसपी स्वीटी अग्रवाल का कहना है की पुलिस ने मौजुद दोनों शवों को कब्जे में लिया है और आगे की जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन के चलते पहले भाई ने अपनी बहन की हत्या की और फिर आत्म हत्या की, बहरहाल घटना की पूरी जाँच की जा रही है।