भाग्यश्री के बेटे की बालीवुड में एंट्री

0
2999

90 के दौर में सलमान खान के साथ फिल्म मैने प्यार किया की हीरोइन भाग्यश्री ने सुमन के रोल में सफलता और लोकप्रियता का इतिहास रचा था। अब उनका बेटा अभिमन्यु फिल्मी परदे पर कदम रखने जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु की पहली फिल्म का टाइटल मर्द को दर्द नहीं होता रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं और इस फिल्म में अभिमन्यु के साथ टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान को मौका दिया जा रहा है। मुंबई में उनकी फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। हीरो बनने से पहले अभिमन्यु कई फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं।

कहा जा रहा है कि मुंबई का पहला शेड्यूल पूरा होने के बाद फिल्म की यूनिट दिल्ली और कुल्लू मनाली में लंबा शेड्यूल करेगी और फरवरी तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर, इसे मई-जून में रिलीज किया जाएगा। रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।