राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बने जगदीश भल्ला

0
2014

न्यायाधीश (से.नि.) जगदीस भल्ला ने गुरूवार को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राज्य मानवाधिकार आयोग की सदस्य हेमलता ढौंड़ियाल ने जस्टिस (से.नि.) भल्ला का स्वागत किया। जस्टिस भल्ला ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी भेंट की और आयोग की गतिविधियों, लंबित वादों आदि की जानकारी ली। जस्टिस भल्ला हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।