कौडियाला में बस भिड़ी 1 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

0
894

ऋषिकेश। ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित कौडियाला में आमने सामने से आ रही दो बसों के टकरा जाने के परिणाम स्वरुप एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिनमे से सात लोगों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार के लिए लाया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 10.00 बजे हरिद्वार से बद्रीनाथ जा रही एक बस विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस से कौडियाला मे टकरा गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से दरबारी कटारिया उम्र 62 वर्ष पुत्र भल्लू लम्ब्की चुहा नेपाल, अंबिकेश्वर उम्र 38 वर्ष पुत्र छेदी लाल साहू छत्तीसगढ़, त्रिलोक चंद राठौड़ उम्र 46 साल पुत्र राम राठौड़, पोरबा छत्तीसगढ़, सीता बाई राठौर पत्नी परमेश्वर राठौर पोरबा छत्तीसगढ़, सचिंद्र कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय एमपी वर्मा पूर्वा छत्तीसगढ़, मंजू सेना पत्नी लखन दक्षिणा पूर्वा छत्तीसगढ़, उषा वर्मा पत्नी एसके वर्मा पुरवावर्मा जिला कोरबा छत्तीसगढ़, शिव प्रसाद जायसवाल सहाय पोरवा छत्तीसगढ़ निवासी को आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार के लिए लाया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल को जैसे ही बस दुर्घटना की खबर मिली वह राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल जाना।