तीन वाहनों में भिड़ंत, एक की मौत, दस घायल

0
630
झील
Representative Image
कोटद्वार/पौड़ी,  कोटद्वार-नजीबाबाद मार्ग के बीच गुरुवार रात तीन वाहन बोलेरो, डंपर और पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना में घायल हुए नजीबाबाद निवासी दस लोग कोटद्वार में शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे।
तीनों वाहनों में से पिकअप वाहन का चालक नजीबाबाद से वाहन लेकर कोटद्वार की ओर आ रहा था। तभी रात करीब 10 बजे कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो पुल के पास बोलेरो, डंपर और पिकअप वाहन की आपस में भयंकर भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में सवार दस लोग घायल हो गए।नजीबाबाद कोतवाली की जाफरा चौकी पुलिस और कोटद्वार पुलिस मौके पर पहुंची।घायलों को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया।
कोटद्वार कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मावतपुर बिलोछ नजीबाबाद जिला बिजनौर निवासी 33 वर्षीय संदीप उर्फ कान्हा पुत्र सुरेश की मौत हो गई। पुलिस ने संदीप के शव का पंचनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही बोलेरो वाहन में सवार नजीबाबाद निवासी अर्चना पत्नी मनोज अग्रवाल (44 वर्ष), स्वाति पत्नी आशीष (30 वर्ष), अंश पुत्र आशीष (15 वर्ष), आरती अग्रवाल पत्नी अनुज अग्रवाल (40 वर्ष), नैना पुत्री अनुज (10 वर्ष), सौर्या अग्रवाल पुत्र अनुज अग्रवाल (12 वर्ष), सार्थक अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल (15 वर्ष), अनुज अग्रवाल पुत्र सतेन्द्र अग्रवाल (45 वर्ष), मनोज अग्रवाल पुत्र सतेन्द्र अग्रवाल (49 वर्ष), वीर सिंह पुत्र एन सिंह (52 वर्ष) घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।