उत्तराखंड से आक्रोश रैली में जाएंगे दस हजार कांग्रेस कार्यकर्ता

0
781

हल्द्वानी। केंद्र सरकार की वित्तीय प्रबंधन में असफलता और देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन शोषण समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आगामी 29 अप्रैल को दिल्ली आयोजित होने वाली आक्रोश रैली में उत्तराखंड से 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही। इंदिरा ने कहा नोटबंदी का दुष्प्रभाव पूरे देश में बैंकों के एटीएम नोट का आभाव से लोगों में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा हो गया है। ऐसे में सरकार के नाकामियों को कांग्रेस जनता के सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति लोगों में अविश्वास बढ़ रहा है। फिर यह सरकार नोटबंदी के निर्णय को सही ठहरा रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि दिल्ली की रैली के लिए गढ़वाल मंडल की बैठक हो चुकी है। 22 अप्रैल को यहां स्वराज आश्रम में कुमाऊं मंडल की बैठक होगी। बैठक में पार्टी के नए राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी उपस्थित रहेंगे।