वोमेनोवेटर्स अवॉर्ड से 10 महिलाएं सम्मानित

0
656

देहरादून। देहरादून के स्किल्ड स्कूल, बल्लीवाला चौक में रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स व स्किल्ड स्कूल के सयुंक्त तत्वावधान में महिला दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून की विभिन्न क्षेत्र से जुड़ी 10 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने 10 महिलाओं को वोमेनोवेटर्स अवॉर्ड से नवाजा। ये सभी महिलाएं अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके समाज में अपनी विशेष पहचान बनाए हुई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे सभी महिलाओं को सम्मानित करते हुए बेहद खुशी हो रही है और मेरे लिए भी ये एक सम्मान को विषय है।
अग्रवाल ने कहा, मैं सभी महिलाओं का आदर करता हूं क्योंकि महिलाओं के योगदान बिना सृष्टि का सृजन संभव नहीं। सामान्य महिलाओं के हुनर को पहचानने और उसे निखारने में उनकी मदद करने की ज़िम्मेदारी हम सब की है। उत्तराखण्ड की महिलाओं ने देश के प्रत्येक कोने में हमारे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
वोमेनोवेटर्स अवॉर्ड पाने वाली महिलाओं में मनीषा पंवार (आईएएस), निवेदिता कुकरेती(आईपीएस), डॉ. सविता (आईएफएस), विभा मलोह्त्रा (डायरेक्टर, सीआईआई), छाया खन्ना (प्रिंसिपल स्कॉलर्स होम), ज्योत्सना (पत्रकार सहारा समय), डॉ. अंजलि नौरियल (पत्रकार), डॉ. सुमन सेठी (अध्यक्ष आईएमए), डॉ. अदिति शर्मा (राजा जी नेशनल पार्क ) मुख्य रूप से हैं। इस अवसर पर रसिक भाटिया अध्यक्ष, रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स, अंकित अग्रवाल, रीतेसवरी जी संचालक, डा. नवानी एवं अन्य लोग उपस्तिथ थे।