चुनावी माहौल में पुलिस ने दो सौ पेटी शराब के तस्करों को दबोचा

0
851

देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने मंगलवार को तीन वाहनों से दो सौ पेटी शराब बरामद कर तस्करी गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा से शराब लाकर सहारनपुर में स्टोर और देहरादून में आपूर्ति करते थे।
आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक गाड़ी पर हरियाणा सरकार लिख रखा था ताकि नाके पर कोई गाड़ी चेक ना करें। पुलिस ने सभी को सोमवार की देर रात सुद्धोवाला चौक से करीब सौ मीटर पहले चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ शराब तस्कर देहरादून एवं पहाड़ी क्षेत्रों में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब को सस्ते दामों पर लाकर यहां पर महंगे दामों में बेचते हैं। सोमवार की देर रात चेकिंग के दौरान मुखबिर ने पुलिस टीम को सूचना दी कि हरियाणा से एक ट्रक में शराब आ रही है। इसके आगे पीछे भी दो गाड़ियां स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट चल रही हैं। इनमें शराब ले जाया जा रहा है। सूचना पर प्रेम नगर पुलिस ने सुद्धोवाला चौक पर टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस टीम को सुद्धोवाला चौक से करीब 100 मीटर पहले सहसपुर की ओर बैरियर लगाकर सादे वस्त्रों में तैनात थी। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कुल आठ लोगों सहित एक ट्रक, स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार को रोककर चेक किया। इनके कब्जे से कुल 200 पेटी हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपियों ने वाहन में उत्तराखंड की नंबर प्लेट फर्जी तरीके से लगा कर शराब ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश पुत्र स्वर्ण पाल निवासी कालूपुर चुंगी थाना सेक्टर 23 जिला सोनीपत, नवीन पुत्र जयवीर निवासी संभालका थाना संभालका जिला पानीपत हरियाणा, कर्मवीर पुत्र नानक चंद निवासी नौलथा थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा, विशाल पुत्र राजकुमार निवासी अमृता थाना बडगांव जिला सहारनपुर, धर्मेंद्र उर्फ भूरा पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम नसरूल्लागंद पोस्ट ऑफिस खास थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, प्रवीण पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम शहर मालपुर थाना बापौली जिला पानीपत हरियाणा, विनोद पुत्र सुभाष निवासी ग्राम मिर्जापुर पोस्ट बड़गांव जिला सहारनपुर, गौरव कुमार पुत्र ऋषि पाल निवासी रणधनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की धर्मेंद्र उर्फ भूरा और विनोद इस गैंग के मुखिया हैं। जो हरियाणा से शराब लाकर सहारनपुर में स्टोर करते है। और सहारनपुर से देहरादून उत्तराखंड क्षेत्र में आपूर्ति करता है। आगामी निकाय चुनाव में सक्रिय थे और शराब की आपूर्ति करने के लिए आए दिन देहरादून आदि क्षेत्रों में घूम रहे थे। इनके द्वारा किन-किन लोगों को शराब आपूर्ति की जा चुकी है एवं कहां- कहां अब की जानी थी, उसकी पूर्ण जानकारी की जा रही है।