एक कार्यक्रम में ऋषिकेश पहुंचे प्रदेश सरकार में राज्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया की प्रदेश की विश्वविधायलों में 100-100 फीट लंबे तिरंगे भी फहराये जाएंगे। उन होने ये भी बताया की प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है जिससे प्रदेश में युवाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।
पहाड़ो में उच्च शिक्षा की कमी के कारण यहाँ युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त नही हो पाते जिसके कारण युवाओं को प्रोफेशनल शिक्षा और रोजगार के लिए शहरो का रुख करना पड़ता है, लेकिन अब जब प्रदेश में डबल इंजन वाली नई सरकार आ गई है तो उम्मीद यही जताई जा रही है की अब सरकार प्रोफेसनल शिक्षा की तरफ ज्यादा ध्यान देगी।
प्रदेश में अच्छी शिक्षा सरकार के लिए हमेशा ही चुनोती रही है। अभी तक उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कोई निर्णय नही लिए गए है जिससे युवाओं को रोजगार के लिए अच्छे प्रोफेसनल शिक्षा मिले, लेकिन अब इस सरकार से युवाओं की काफी उम्मीदे लगी है जिससे प्रदेश में उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके।