समायोजित करने की मांग पर अड़े आपातकालीन एंबुलेंस सेवा कर्मी

0
608
108 Ambulance, Strike,Dehradun
Employees on strike

देहरादून, नई कंपनी में समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आपातकालीन-108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। आंदोलनकारी परेड ग्राउंड धरना स्थल पर अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। उत्तराखंड 108 एवं केकेएस फील्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे।

आपातकालीन-108 एंबुलेंस सेवा के संचालन का जिम्मा जीवीके कंपनी के पास था। एक मई से यह जिम्मा कैंप कंपनी को दे दिया गया। इससे पहले जीवीके की ओर से अपने कर्मचारियों को मार्च में ही नोटिस दिया गया था। इसके बाद कुछ कर्मचारियों ने नई कंपनी को ज्वॉइन कर लिया था लेकिन लगभग 717 कर्मचारी इस मांग पर अड़े हैं कि उन्हें जो वेतन पहले मिलता था उसी के आधार पर उन्हें नई कंपनी में सुनियोजित किया जाए। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 30 अप्रैल से परेड ग्राउंड धरना स्थल पर डटे हुए हैं। कर्मचारियों कहना है कि यदि शासन प्रशासन कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।