चमोली जिले में ठप रही 108 सेवा

0
860

गोपेश्वर,  चमोली जिले के 108 सेवा कर्मियों की हडताल के चलते बुधवार को जिले में यह सेवा ठप रही। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था पर वाहनों के संचालन की बात कही गई है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार ने इस सेवा के लिए नई कम्पनी से अनुबंध किया है । 108 सेवा में तैनात कर्मचारियों को कंपनी ने 30 अप्रैल से कार्य मुक्ति के नोटिस दिये गये हैं। जबकि नई कंपनी की ओर से पूर्व में तैनात कर्मचारियों का समायोजन करने से इंकार करते हुए नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिसका राज्यभर के 108 सेवा कर्मचारी विरोध कर रहे है। इसके लिये बुधवार को 108 कर्मचारी संगठन की ओर से देहरादून में सचिवाल कूच का आह्वान किया गया था, जिसे लेकर जिले में तैनात सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर देहरादून चले गये।

संगठन के जिलाध्यक्ष अनूप तिवारी ने कहा कि, “108 सेवा में तैनात कर्मचारी 11 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में अब अनुबंध बदलने पर कर्मचारियों के 11 वर्ष की सेवा को दरकिनार करना न्यायोचित नहीं हैं। जिसे लेकर मजबूर होकर संगठन को आंदोलन करना पड रहा है।”

चमोली की जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरियाके अनुसार जिले में 108 सेवा कर्मचारियों के हडताल को देखते हुए विभागीय चालकों से 108 सेवा वाहनों के संचालन की व्यवस्था बनाई गई है, उन्होंने कहा कि, “जिले में 108 सेवा को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।”