चार धाम यात्राा को लेकर 108 सेवा ने कमर कसी

0
841

देहरादून, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ प्रदेश में चारधाम यात्रा आज से शुरू हो रही है। जिसे लेकर आपातकालीन सेवा 108 ने भी कमर कस ली है। चारधाम यात्रा मार्गों पर इस बार आठ अतिरिक्त 108 एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। इसके बाद चारधाम यात्रा मार्गों पर एंबुलेंस की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी, ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में यात्रियों की मदद के लिए एंबुलेंस समय पर पहुंच सके।

108 स्टेड हेड मनीष टिंकू ने बताया कि, “इन अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था खुशियों की सवारी योजना के अंतर्गत उपलब्ध एंबुलेंस के माध्यम से की गई है। जिनकी तैनाती चमोली में बदरीनाथ व पांडुकेश्वर में, रुद्रप्रयाग में बासुकेदार, फाटा व सोनप्रयाग में, उत्तरकाशी में हर्षिल (गंगोत्री) व रानाचट्टी (यमुनोत्री) में और टिहरी में कांडीखाल में की जाएगी। अभी गंगोत्री व यमुनोत्री के ही कपाट खुल रहे हैं, ऐसे में उत्तरकाशी व टिहरी जनपद में ही तीन स्थानों पर अतिरिक्त एंबुलेंस तैनात की गई है। “

चारधाम यात्रा के दौरान देश विदेश के लाखों श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान सड़क दुर्घटना, श्वास संबंधी परेशानी, रक्तचाप आदि के कारण घटित होने वाली आपातकालीन मामलों में वृद्धि हो जाती है। ऐसे में पीडि़त व्यक्ति को जरूरत के समय एंबुलेंस वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अतिरिक्त एंबुलेंस तैनात करने का निर्णय लिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा मार्गों में तैनात होने वाले 160 से अधिक पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य विभाग के पैरा मेडिकल व अन्य स्याफ को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली में फस्र्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।