30 मई को आएगा उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

0
1015

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख तय कर दी है। बोर्ड 30 मई को रिजल्ट का ऐलान करेगा। उत्तराखंड बोर्ड ने यह फैसला बुधवार को लिया।

  • जिन छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी, वे इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक की थी और 29 या 30 मई को रिजल्ट घोषित करने के संकेत दिए गए थे। उत्‍तराखंड बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है।  उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परिक्षाएं 18 मार्च से 10 अप्रैल तक कराई गई थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से 10 अप्रैल तक चली थीं।

15 दिन बाद शुरू हुए थे एग्जाम

फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 15 दिन बाद शुरू हुई थीं। इसके साथ ही मूल्यांकन का कार्य भी 30 केंद्रों पर 17 अप्रैल से 2 मई तक चला था। बता दें कि प्रत्येक वर्ष तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देते हैं।