अब तक 11 लाख 85 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं भगवान बद्रीनाथ के दर्शन

0
222
चारधाम

बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से चल रही है। शुक्रवार तक बद्रीनाथ धाम में 1185420 तीर्थयात्री भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जबकि 169925 श्रद्धालु हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब जी के दरबार पहुंचे हैं। राज्य सरकार, बद्री-केदार मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों को हर संभव मदद मुहैया की जा रही है।

चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा मजिस्ट्रेट के माध्यम से व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जा रही है। समस्या का त्वरित समाधान हो इसके लिए जिले में कन्ट्रोल रूम क्रियान्वित हैं। कन्ट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 01372-251437, 1077 एवं मोबाइल नंबर 7055753124 व 9068187120 पर मिलने वाली शिकायतों, समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर आने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करें। किसी बीमारी से संक्रमित व्यक्ति यात्रा से पूर्व अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सक की परामर्श लेकर ही यात्रा करे। यात्रा मार्ग पर वाहनों को तेज गति से न चालाए। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है इसलिए इसका उपयोग न करते हुए चारधाम यात्रा मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।