बारिश से चमोली जिले के 11 मोटर मार्ग बाधित 

0
529
Representational Image
गोपेश्वर,  चमोली जिले में शुक्रवार से हो रही बरसात से 13 मोटर मार्ग बाधित हो गए। इनमें से दो को खोल दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और पीएमजीएसवाई के मजदूर 11 मार्गों को खोलने का प्रयास कर रहा है। मगर लोनिवि की तीन सड़कें ऐसी हैं जिन पर धन आंवटित होने के बाद कार्य शुरू हो पाएगा।
आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि जनपद की 13 सड़कें बाधित थीं। इनमें तीन सड़कें पीएमजीएसवाई, एक आरडब्ल्यूडी और नौ सड़कें लोनिवि के अधीन हैं। लोनिवि की तीन सड़कों (बिरही गौणा मोटर मार्ग, नंदप्रयाग देवखाल व डिडोली संपर्क मार्ग) पर मशीन से काम धन आंवटन के बाद ही शुरू हो सकेगा। दो मोटर मार्ग (बुंगीधार-मेहलचोंरी-बछुवावाण मोटर मार्ग व खजूर खाल-भंडारी खोड-कुनीगाड़ मोटर मार्ग) बुधवार को खोल दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली एनके जोशी ने बताया कि बाधित मोटर मार्गों को जल्द खोल दिया जाएगा।