114 साल की बुजुर्ग महिला ने किया अपना मतदान

0
786

ऋषिकेश, मतदान के प्रति जागरूकता की एक मिसाल है रानीपोखरी की रहने वाली 114 साल की बुजुर्ग महिला रतन देई , जिनका जोश देखने लायक है। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी को लेकर वह आज भी सजग हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर एक जोश देखने को मिला वह महिला अपने पोते के साथ अपने मतदान का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंची, और मतदान किया।

ऋषिकेश के रानीपोखरी क्षेत्र में रहने वाली रतन दई 114 साल की होने के बावजूद भी पूरे उत्साह के साथ अपने पोलिंग बूथ पर पहुंची और गोपनीय तरीके से अपना मतदान किया, 114 वर्षीय बुजुर्ग महिला को देख कर सभी लोगों में एक उत्साह सा आ गया।

बता दें कि रतन देइ ने कई चुनाव में भाग लिया है और उन्होंने इंदिरा गांधी मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू आदि दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी की हुई है। उनके जज्बे और संविधान की प्रति उनकी जिम्मेदारी को देख कर सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे आने वाले समय में एक मजबूत और बेहतर सरकार देश को मिल सके।