भिक्षा मांगने पर दो महिला समेत 12 गिरफ्तार

0
562

ऋषिकेश। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सार्वजनिक स्थानों पर भिक्षावृत्ति करते हुए 2 महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने भिखारियों के विरुद्ध पुराने बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित जयराम आश्रम के निकट अभियान चलाया।
पकड़े गए भिखारियों में प्रेमा निवासी रोहतक हरियाणा, पार्वती निवासी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश निवासी राजेंद्र व मुन्नालाल, संजय निवासी दिल्ली, राजेश निवासी मेरठ, संतोष निवासी हरिद्वार, अनिल निवासी बरेली, गोपाल हापुड़, असलम निवासी बिहार, बंसी लाल निवासी टिहरी गढ़वाल, आशु निवासी मुजफ्फरनगर, बताए गए हैं।