12 अवैध अतिक्रमण ध्वस्त व 129 चिह्नितः एसीएस

0
778

देहरादून। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया किन्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य के लिए बनाये गए फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किए गए अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिह्नांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। मंगलवार को इस अभियान के अन्तर्गत 12 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण व 129 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 3133 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5744 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मंगलवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, अतिक्रमणों के चिह्नीकरण व अवैध भवनों में किए जा रहे सीलिंग व इस संबंध में आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की। ओमप्रकाश ने अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का कार्य भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ मलबे को हटाने का कार्य भी साथ-साथ करने के निर्देश दिये। जिससे की आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने विभाग से संबंधित कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा करें। जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, डामरीकरण व सौंदर्यीकरण आदि कार्य तेज गति से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को सड़क का समतलीकरण, डामरीकरण के कार्य पूरा करने व विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी अपने विभाग से संबंधित कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिसमें ट्रांसफार्मर, बिजली की लाइन, विद्युत पोल, एचटी व एलटी लाइनों से संबंधित विभिन्न कार्य किये जाएंगे।
उन्होंने टास्क फोर्स के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के दबाव में न आने और न्यायालय के निर्देशानुसार ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सम्पादित करने के निर्देश दिए। मुख्य मार्गों सहित नगर निगम की सीमा में आने वाले अवैध अतिक्रमणों को हटाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। श्री ओमप्रकाश ने कहा कि जो लोग भविष्य में दुबारा अतिक्रमण करते है, ऐसे लोगों के विरूद्ध आई.पी.सी. की धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान टास्क फोर्स के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव ने अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को आश्वस्त किया कि 04 जोन में जिन लोगों द्वारा अपने अतिक्रमणों को हटाने के लिए समय मांगा गया था। यदि उन लोगों द्वारा अपने अतिक्रमणों को नही हटाया गया होगा, तो बुधवार को टास्क फोर्स द्वारा चिह्नित किये गए भवनों के अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जाएगा।
बैठक से पूर्व अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने देहरादून स्थित परेड ग्राउण्ड, तिब्बत मार्केट, लैंसडाउन चौक व उसके आस-पास के स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था और तीव्र गति से की जाए। उन्होंने कहा कि यह स्थान देहरादून शहर का ’’हार्ट ऑफ सिटी’’ है। यहा पर हजारों लोग आते-जाते है। जिनमें देहरादून वासियों सहित अनेक पर्यटक, श्रद्धालु व यात्री भी होते है। ऐसे में फर्ज होता है कि इन विशेष क्षेत्रों की सफाई विशेषता अति उत्तम रहें, ताकि यहा से गुजरने वाले लोगों के ऊपर राजधानी की गरिमा के अनुरूप उन्हें एक अच्छा संदेश मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि शहर की सफाई व्यवस्था की पूरी निगरानी रखी जाए। बैठक में जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन, मुख्य नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य अभियंता लोनिवि राजेन्द्र गोयल, सचिव एमडीडीए पीसी दुम्का, अनु सचिव दिनेश कुमार पुनेठा आदि मौजूद थे।