62 परीक्षा केंद्रों पर 12 हजार छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा

0
698

विकासनगर। शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों सहित प्रधानाचार्य व शिक्षक इन दिनों मार्च माह के दूसरे पखवाड़े से शुरु होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चकराता, कालसी, विकासनगर व सहसपुर ब्लाक में कुल 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 12601 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या अधिक है। चारों ब्लाक में इस बार कुल 7959 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।

चकराता ब्लाक के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2029 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे जिनमें से बालिका 1112 छात्राएं व 917 छात्र शामिल हैं। कालसी ब्लाक के 10 परीक्षा केंद्रों में कुल 1573 हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षार्थी हैं जिनमें से 800 छात्राएं व 773 छात्र शामिल हैं। विकासनगर ब्लाक के 22 परीक्षा केंद्रों में कुल 5344 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनमें 3263 छात्राएं व 2081 छात्र शामिल हैं। जबकि सहसपुर ब्लाक के 15 परीक्षा केंद्रों में पंजीकृत 3655 परीक्षार्थियों में 2011 छात्राएं व 1644 छात्र शामिल हैं। हालांकि अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए पर्याप्त फर्नीचर मुहैया नहीं होने से केंद्र व्यवस्थापकों के सामने परीक्षाओं का संचालन करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अधिकांश केंद्र व्यवस्थापकों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा एक ही दिन होने पर अधिकांश परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ेगी। उधर, मुख्य शिक्षाधिकारी एसबी जोशी ने कहा कि शांत व स्वस्थ माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। जिन परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर की कमी है वहां अन्य पास के विद्यालयों से फर्नीचर मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी।