सीआरपीएफ के 12 हजार जवान जम्मू-कश्मीर रवाना, राज्यों के लिए एलर्ट जारी

0
554
Representational Image

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को सीआरपीएफ के 12 हजार और जवानों को भी वहां रवाना कर दिया है। वहीं कई राज्यों में एलर्ट भी जारी किया गया है तो हिंसा को रोकने के लिए पुलिस से माक ड्रिल चलाने का निर्देश भी दिया है।

गौरतलब है कि जम्मू- कश्मीर के मसले पर पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र सरकार कुछ बड़ा कदम उठा सकती है। सोमवार को सारे कयासों पर विराम लग गया है। लेकिन जम्मू-कश्मीर में इससे पहले भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके। बावजूद इसके अर्धसैनिक बलों की करीब एक हजार कंपनियां घाटी में तैनात हैं।

सोमवार को जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य घोषित हो जाने और सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा, असम और देश के अन्य हिस्सों से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 12 हजार और जवानों को रवाना कर दिया। जवानों को सी-17 विमान से कश्मीर भेजा गया।