टोला-ग्वाड गांव के 122 लोगों को बुखार, कोरोना टेस्ट कराया, रिपोर्ट नहीं आई

0
738
उत्तराखंड
representative image
कीर्तिनगर ब्लाक के डागर पट्टी के अंतर्गत टोला-ग्वाड गांव के बुखार पीड़ित ग्रामीणों की अभी तक कोरोना की जांच रिपोर्ट न आने पर डागर पट्टी संघर्ष समिति ने नाराजगी व्यक्त की है। टोला-ग्वाड गांव के 122 ग्रामीण लम्बे समय से बुखार है।  इस संदर्भ में डागर पट्टी संघर्ष समिति के संयोजक गौरव राणा ने सामुदायिक चिकित्सा प्रभारी कीर्तिनगर को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र कोरोना जांच रिपोर्ट जारी करने के मांग की है।
 गौरव राणा ने कहा कि विगत कई दिनो से टोला-ग्वाड गांव के ग्रामीण बुखार आने से पीड़ित थे। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के बाद 20 और 21 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए 122 लोगो के सैंपल लिए  थे। लेकिन एक सप्ताह के बाद भी अभी तक पांच ही लोगों की कोरोना रिपोर्ट सामने आई है। पांचों कोरोना पॉजिटिव हैं। बाकी की रिपोर्ट न आने से लोग भयभीत हैं।उन्होने चिकित्सा प्रभारी से कोरोना जांच रिपोर्ट जल्द जारी करने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की है।