भागीरथी नदी में गिरा टैंपो ट्रेवलर,13 लोगों की मौत दो घायल

0
935
हादसे में 13 लोगों की मौत

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तेरह लोगों की मौत हो गई।दो लोगों को रेस्कयू कर जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया है,जबकि क्षतिग्रस्त गाड़ी से 13 (तीन महिला दस पुरुष) लोगों के शवों को निकाला गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, जिलाधिकारी ने घायलों को देहरादून पहुंचाने के लिए चॉपर मंगवाया है।

उत्तरकाशी से करीब 40 किलोमीटर दूर भटवाड़ी के पास टैंपो ट्रेवलर भागीरथी नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि टैंपो ट्रेवलर में करीब पंद्रह लोग सवार थे। ये सभी भंकोली गांव के निवासी थे, जो रविवार देवता की डोली लेकर गंगोत्री गए थे। जिसके बाद आज सुबह पूजा कर वे वापस अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन संगलाई के पास पहुंचा तो वहां भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा पड़ा हुआ था। जिसके चलते चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रेवलर भागीरथी नदी में गिर गया। हादसे में तेरह लोगों के मरने की आशंका है, जबकि दो घायल हैं। वहीं, चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल, सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गर्इ है और राहत-बचाव के कार्य में जुटी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने विधायक गोपाल रावत से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने विधायक को संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए राहत बचाव कार्य संचालित करवाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने व मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता तुरंत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं।