शराब कांडः आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारी निलंबित

0
561
पौड़ी
File Photo

हरिद्वार। यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालुवाला गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अबतक हुई 28 मौतों पर आबकारी मंत्री ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्री प्रकाश पंत ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों को निलंबित करते हुए पूरी घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने बताया कि सम्बंधित क्षेत्र के एक्ससाइज इंस्पेक्टर, डिप्टी एक्ससाइज इंस्पेक्टर सहित 13 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम, एसएसपी और आबकारी विभाग के तमाम अभिकरियों को मौके पर भेजा गया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को उसी जगह पर कैंप और जांच के लिए नियुक्त किया है।
शराब प्रकरण में 13 अधिकारियों पर गिरी गाज में आबकारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही महेश चंद्र पन्त, प्रधान आबकारी सिपाही जगमोहन सेठी, प्रधान आबकारी सिपाही अजब सिंह, आबकारी सिपाही प्रमिल कुमार, अनुरानी, सृष्टि यादव, आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह, उप आबकारी निरीक्षक लाखीराम सकलानी, प्रधान आबकारी सिपाही विनोद सिंह, आबकारी सिपाही प्रमोद कुमार, अंजू गिरी और पूजा देवी को निलम्बित किया गया है।
शराब कांड के बाद आनन-फानन में आबकारी के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई गयी है। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने आबकारी अधिकारियों को बैठक में सख्त निर्देश देते हुये सभी अधिकारियों को अलर्ट किया है। साफ कहा गया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाए। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स लगाया गया है। लोगों में आबकारी विभाग के खिलाफ भारी रोष बना हुआ है। मरने वालो में से पांच लोगों के शव को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि चार लोगों को रुड़की के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। मौके पर हरिद्वार डीएम दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी और विभाग के कई आला अफसर मौजूद रहे।
वहीं एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एसओ झबरेड़ा और बीट कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। संभावना जताई जा रही कि एसएसपी कुछ बड़े एक्शन ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/राजेश/अनिल