हरिद्वार में छह माह के बाद कोरोना के रिकॉर्ड मामले, एक की मौत

0
405
Re

हरिद्वार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 134 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें 36 रोगी हरिद्वार शहर में मिले है। छह माह के अंतराल पर जहां सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं एक 65 वर्षीय महिला की मृत्यु भी हुई है। बीते छह दिनों में जनपद में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 222 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार खगेंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 134 कोरोना रोगियों में हरिद्वार शहर में 36, रूड़की में 55, बहादराबाद में 28, लक्सर में 03 और अन्य स्थानों में 10 कोरोना रोगी मिले हैं। अधिकांश कोरोना पीड़ित होम आइसोलेशन में है। इस समय जिले में एक्टिव केसों की संख्या 155 है। गुरुवार को 5078 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जागरुकता ही कोरोना से एकमात्र बचाव है। आज शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और बड़ी संख्या में मास्क ना पहनने वालों के चालान काटे गए।