डंपर ने बस को मारी टक्कर, 14 लोग घायल

0
676
रुद्रपुर, पंतनगर में टाटा कंपनी की बस को सोमवार देर रात एक डंपर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस सवार कंपनी के 14 लोग घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा देर रात करीब 10.30 बजे पत्थरचट्टा के पास हुआ।
इस हादसे में दीपक जोशी, दिनेश लाल शाह, रमेश सिंह, मुकेश, कपिल किशोर, राहुल चैहान, कैलाश,इन्दर राम, प्रमोद डसीला, रमेश राम, उमेश सिंह के साथ ही वाहन चालक राहुल है, जो अल्मोडा, बागेश्वर, चम्पावत,चैखुटिया, रानीखेत,द्वारहाट के रहने वाले घायल हुए हैं।
अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने बताया की टाटा मोटर्स कम्पनी के कर्मचारी रात 10.30 बजे छुट्टी होने के बाद अपने-अपने घर के लिये कम्पनी की मिनी बस में सवार हुए थे, बस में 14 कर्मचारी सवार थे। इस दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे डम्पर के साथ अचानक भीषण टक्कर होने से सभी कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज रुद्रपुर के नारायण अस्पताल में डा. प्रदीप अदलखा की देख रेख में किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायल कर्मचारियों से मिल कर स्वास्थ्य व चिकित्सा उपचार आदि की जानकारी ली। उन्होने डा. प्रदीप अदलखा को घायलों के उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने के निर्देश दिये।