चमोली के 148 गांव बर्फबारी से लबालब, हाईवे समेत पांच मोटर मार्ग बाधित

0
613
गोपेश्वर, पिछले तीन दिन यानि सोमवार की रात्रि से बुधवार तक लगातार हो रही वर्षा और बर्फबारी से चमोली जिले के 148 गांव बर्फबारी से ढक गये हैं। दो हाईवे समेत पांच मोटर मार्ग भी बाधित हो गये हैं। इधर जोशीमठ क्षेत्र के लामबगड़ में भारी बर्फबारी के कारण विद्युत सप्लाई बाधित चल रही है।
चमोली जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों में ही कैद हो गये हैं। बर्फबारी से सबसे ज्यादा ग्रामीण जनजीवन प्रभावित हो गया है। यहां आने-जाने वाले रास्तों में भारी बर्फबारी के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। पूरा जनपद शीतलहर की चपेट में है।
चमोली जिले में कहां कितने गांव बर्फबारी से हुए प्रभावित
चमोली में हो रही वर्षा और बर्फबारी के कारण जोशीमठ विकास खंड के 55 गांव, चमोली दशोली के सात, पोखरी के 12, गैरसैण के दस, थराली के 43, कर्णप्रयाग के पांच, घाट विकास खंड के 16 गांव बर्फबारी से ढके हुए हैं।
सड़कों का ये है हाल
चमोली जिले में बर्फबारी के कारण जोशीमठ-औली, कनार बैंड-घेस, घूनी-रामणी मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। गोपेश्वर-चोपता और कर्णप्रयाग -चमोली हाईवे भी बाधित चल रहा है।
चमोली में अब तक हुई वर्षा 
पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चमोली जिले के तहसीलवार वर्षा में सबसे अधिक वर्षा तहसील गैरसैंण में 38 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि चमोली में 16.8, जोशीमठ में 28, कर्णप्रयाग में 11, पोखरी में 12, थराली में 7.8 व घाट तहसील में 10 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।