बाल सुधार गृह से फरार हुए 15 कैदी धरे गये

0
606

हरिद्वार। राजकीय बाल सुधार गृह से 15 कैदी खिड़की का सरिया निकाल सुधार गृह की दीवार फांदकर बुधवार को भाग गए थे। सभी फरार नाबालिग विचाराधीन कैदियों को पुलिस पकड़ लिया है। कैदियों का यूं बाल गृह से भाग जाना गृह विभाग प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।
रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल सुधार गृह में अपराधों में संलिप्त किशोरों को रखा जाता है। इसके अलावा लावारिस घूमने वाले, भिक्षावृत्ति करने वाले नाबालिग भी बाल सुधार गृह ही भेजे जाते हैं। बुधवार को रात के समय 15 कैदी खिड़की से होते हुए बाल गृह की दीवार फांदकर फरार हो गए। इन सबको को गुरुवार को पुलिस ने पकड़ लिया।
बता दें कि इससे पहले बीती रविवार को भी इनमें से सात कैदी दीवार फांदकर भाग गए थे, हालांकि उन्हें दीवार फांदते ही पकड़ लिया गया था। हर बार बाल सुधार गृह से पहले भी कैदी फरार होते हैं। पहले बाल गृह प्रशासन ने दीवार छोटी होने की बात कही थी लेकिन उसे ऊंचा करवाने के बाद भी दो बार कैदी भाग चुके हैं और एक बार भागने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं।