ओवर स्पीड और नशे में 1536 चालकों के लाइसेंस निरस्त

0
703

देहरादून, ओवर स्पीड और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर प्रदेश की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेशभर में विशेष अभियान के तहत 1536 चालकों के लासेंस निरस्त किए गए हैं, जबकि 3324 पर चालान की कार्रवाई की गई है।

डीजी आशोक कुमार (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ने बताया की सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 20 दिसम्बर 2018 से प्रदेश भर में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत बीते तीन जनवरी तक 3324 चालान एवं 1536 ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान में जुटी उत्तराखंड पुलिस ने राज्य के अलग-अलग स्थानों में मोटरयान अधिनियम के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई है।

पुलिस ने ओवर स्पीड वाहन एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों को विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उनपर सख्त कार्यवाही की है। साथ ही अशोक कुमार ने यह भी बताया की भविष्य में भी समय समय पर सड़क सुरक्षा के लिए इस तरह के विशेष अभियान चलाये जायेंगे। जिससे निरन्तर नियम विरुद्ध चल रहे वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा सके।