ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल के गंगा रिसोर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2018 के पांचवें दिन 1600 से अधिक योग साधकों ने योग प्राणायाम अध्यात्म और नेचुरल थेरेपी की शिक्षा प्राप्त की। महोत्सव के पांचवें दिन स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के 150 से अधिक छात्रों ने योग आसनों का प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर बच्चों को योग अध्यात्म के साथ मनोरंजन प्रदान करने के लिए पर्यावरण सुधार के लिए छायाचित्र का भी प्रदर्शन किया गया।
उल्लेखनीय है कि एक मार्च से चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में देश-विदेश के लगभग 1600 योग साधक गंगा रिसोर्ट में चल रहे मेन रिसेप्शन हॉल, अलकनंदा हॉल, साबरमती पंचकर्मा हॉल, नगर पालिका हाउस समेत पूर्णानंद इंटर कॉलेज ग्राउंड में लगे 33 से अधिक योग प्रशिक्षणों में अलग-अलग विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। शाम की पाली में पिथौरागढ़ से यात्रा के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।