सेना में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण के लिए रुद्रप्रयाग के 166 युवाओं का चयन

0
834

रुद्रप्रयाग। सेना में भर्ती को लेकर यूथ फाउंडेशन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज चोपता (तल्लानागपुर) के प्रांगण में चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं के नाप-जोख के साथ मेडिकल जांच के बाद युवाओं का चयन भर्ती के लिए प्रशिक्षण के लिए किया गया। शिविर में क़रीब 32 युवाओं चयन किया गया। अभी तक रुद्रप्रयाग ज़िले से कुल 166 का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। ज़िले से कुल 1277 युवाओं ने पंजीकरण कराया।

सेना में भर्ती को लेकर निम के प्रिन्सिपल कर्नल अजय कोठियाल के यूथ फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई मुहिम ने जिले के युवाओं में भारी जज्बा और उत्साह पैदा कर दिया है।

सोमवार को चोपता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यूथ फाउंडेशन के धर्मेश नौटियाल, कुलदीप कर्मांचली, अर्जुन सिंह ने बताया कि पहाड़ के युवाओं को सेना के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भर्ती कैंप लगाये जा रहे हैं। इन भर्ती कैंपों में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद जमलोकी, दीपक रावत, गौरव सिंह, पवन राणा आदि मोजूद थे। 1277 युवाओं ने कराया था पंजीकरण व  दिसम्बर माह में अगसत्यमुनि शुरू होगा कैम्प