पुलिस ने पकड़ी 181 बोतल अवैध शराब

0
637

गोपेश्वर। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते चमोली पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस की अवैध शराब पर कड़ी नजर है। चमोली पुलिस बुधवार की रात्रि को जिले के थराली पुलिस ने 31 बोतल अवैध चंडीगढ मार्का शराब और कर्णप्रयाग पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 150 बोतल अंग्रेजी शराब को पकडा है। इस कार्रवाई में एक वाहन को सीज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
थराली पुलिस ने नारायणबगड परखाल जाने वाले मोटर मार्ग पर चैकिंग के दौरान मुडोली गांव निवासी बलवीर राम को 31 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया, वहीं कर्णप्रयाग पुलिस ने नौटी बैंड पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक बुलेरो से 150 अंग्रेजी शराब की बरामद की है। जिसमें वाहन को सीज कर पौडी निवासी प्रवीण व लोकमंडी पोखरियाल को गिरफ्तार किया गया है। तीन अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।