अतिक्रमण हटाओ अभियान में 182 अतिक्रमण चिन्हित

0
590
High court strict on encrochment
Anti Encroachment

देहरादून। शहर के फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य टास्क फोर्स टीम द्वारा किया जा रहा है। हालांकि बारिश के चलते ध्वस्तीकरण की कर्रवाई में कमी आई है। बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत 182 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6630 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों को सील किया जा चुका है।
वहीं अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये है।