अभियान के तहत 1907 वाहनों के काटे चालान

0
554
हरिद्वार,  हरिद्वार जनपद में आए दिन यातायात नियम ताेड़ने वाले वाहन चालकाें के कारण अन्य राहगीराें काे परेशानी हाे रही थी। इस पर काबू पाने के लिए पुलिस ने 1 से 15 दिसम्बर तक अभियान चलाया।
यह अभियान एसएसपी सेंथिल अबदुई कृष्ण राज एस के निर्देश पर चलाया गया। इसके तहत नियम ताेड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किए गए। यह कार्रवाई दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अवैध नाम पट्टिका का प्रयोग कर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों, बिना डीएल के वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने से अन्य वाहन चालकों को होने वाली असुविधा, दुर्घटना की संभावनाओं का संज्ञान लेते हुए की गई।
अभियान के अंतर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक, निदेशक यातायात उत्तराखण्ड केवल खुराना के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में बिना डीएल के वाहन चलाने पर 1220 वाहनाें, नाम पट्टिका, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट का प्रयोग करने पर 632 वाहनाें एवं नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 55 वाहनों का चालान किया गया। एसएसपी ने मंगलवार काे बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।