नए अवतार में एक बार फिर पर्दे पर दिखेगी 1982 की फिल्म दलदल

0
893

देहरादून। साल 1982 में फिल्माई गई फिल्म दलदल एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी। इस बार फिल्म का कलेवर अलग होगा। नए दौर में फिल्म में तकनीकि पहलू और संगीत आकर्षण का केंद्र होगा।

सुप्रसिद्ध रंगकर्मी नरेश बोहरा द्वारा अभिनीत व निर्देशन में साल 1982 में बनी फिल्म दलदल का बड़े पर्दे के लिए पुनः निर्माण किया जा रहा है। 36 वर्षों के बाद भी यह फिल्म यूट्यूब आदि में पसंद की जा रही है। यह फिल्म हैप्पी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म मां और बेटी के भावनात्मक संबंध और बड़े शहरों के दूषित माहौल पर प्रसिद्ध नाटककार दया प्रकाश सिन्हा के नाटक ‘सादर आपका’ पर आधारित है। फिल्म की परिकल्पना पटकथा संपादन और निर्देशन नरेश बोहरा ही करेंगे। फिल्म के निर्माता एलआईसी और रंगमंच में 40 वर्षों सक्रिय पदम सिंह ने बताया कि यह फिल्म तकनीकी दृष्टि से एक सर्वश्रेष्ठ कृति होगी और कहीं भी तकनीकी समझौता नहीं किया जाएगा।

फिल्म का छायांकन एक होनहार और प्रतिभावान युवा छायाकार गौरव चौहान द्वारा किया जाएगा। आकर्षक संगीत के साथ ही फिल्म में 5 गाने भी होंगे। कलाकारों के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया जारी है। फिल्म में सहयोगी जागृति डोभाल और रमेश नौटियाल ने बताया कि गढ़वाल के सभी क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन सभी कलाकारों का स्वागत किया है और उन्हें इस भव्य निर्माण में भागीदार होने का अवसर प्रदान किया है। फिल्म में 1982 में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रेम कश्यप 36 साल बाद भी वही भूमिका निभा रहे हैं।