1 मई को कुछ ऐसा होगा रुट प्लान

0
845

उत्तराखंड विधानसभा सत्र दिनांक 01 मई 2017 से शुरु किया जा रहा है। इस सत्र के दौरान धरने प्रदर्शन आदि से उत्पन्न कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु देहरादून के कुछ रास्तों पर निम्न बैरियर स्थापित किए गए हैं।

  • प्रगति विहार बैरियर
  • शास्त्री नगर बैरियर
  • बाईपास बैरियर
  • डिफेंस कॉलोनी बेरियर                                                                                                       इसके अलावा ट्रैफिक से बचने के लिए यह रुट प्लान जरुर देखेंः
  • देहरादून की ओर से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी स्थित फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 06 से किद्दूवाला से रायपुर रोड से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से बालावाला से होकर मियां वाला होते हुए हरिद्वार की ओर जाएंगे।
  • मसूरी से हरिद्वार/ऋषिकेश/ टिहरी /चमोली जाने वाले वाहन ई0सी0 रोड से नेहरु कॉलोनी, फव्वारा चौक से 6 नंबर पुलिया से नेहरू ग्राम से किददुवाला से तुनवाला से बालावाला होते हुए मियांवाला/ हर्रावाला कि ओर से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • मसूरी/राजपूर की ओर से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन राजपुर रोड से घंटाघर से सहारनपुर रोड होते हुए आईएसबीटी की ओर जाएंगे।
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी  की ओर जाने वाला यातायात, धरमपुर चौक से माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएगा।
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे।
  • मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 06 नंबर पुलिया से नेहरू कॉलोनी, आराघर, ई0सी0 रोड होते हुए देहरादून आएंगे।
  • डायवर्जन के समय रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास से कारगी चौक की ओर आएंगे। कृपया चौपहिया वाहनों को मीनाक्षी वेडिंग पॉइंट तथा थाना नेहरुकोलोनी गेट के सामने वाली गलियों में ना ले जाए, इससे गलियों में जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • मोथरोवाला तिराहा से बाईपास रोड की ओर केवल दो पहिया वाहन अनुमन्य होंगे।
  • संपूर्ण सत्र के दौरान सभी भारी वाहन दूधली मार्ग से जाएंगे।आईएसबीटी की तरफ से डोईवाला जाने वाले भारी वाहन कारगी चौक से तथा डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाले वाहन डोईवाला से दूधली की ओर डायवर्ट किये जाएंगे।
  • प्रत्येक संभावित जुलुस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से चलेगा तथा उनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे।
  • डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें, जोगीवाला से डाइवर्ट की जाएगी जो कैलाश अस्पताल से यू टर्न लेंगी।
  • डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डाइवर्ट किया जाएगा, सामान्य स्थिति में व्यक्तिगत वाहनों को डाइवर्ट नहीं किया जाएगा, परंतु व्यवसायिक वाहनों को लगातार डाइवर्ट किया जाएगा, वे किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नहीं जाएंगे।