तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, पांच किलो चरस बरामद

0
745

देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने शनिवार को दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पांच किलो चरस बरामद हुई है। इसकी कीमत बाजार में पांच लाख रुपये आंकी गई है।
शनिवार को थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लाँघा रोड पर मोटर साईकल पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोककर चेक किया जिनके पास से पांच किलो चरस बरामद हुई। दोनों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। वहीं मोटर साईकल का मौके पर कोई कागज उपलब्ध न होने पर उसे सीज कर दिया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2017 में थाना यमुनानगर, हरियाणा से चोरी के केस में जेल जा चु​के है। जेल से बाहर आने के बाद इनकी मुलाकात मिर्जापुर में एक नशा तस्कर से हुई। वहीं से मादक पदार्थ की बड़ी बड़ी खेप लाकर चार-पांच माह से देहरादून के विभिन्न स्थानों, प्रेमनगर, विकासनगर, सेलकुई एवं सहसपुर के स्कूल/कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र एवं फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को सप्लाई करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त बिलाल पुत्र हासिम, सुमित कुमार पुत्र धर्म सिंह दोनों निवासी ग्राम हुसैन मलिकपुर थाना बेहट, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।