एक किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

0
837

गोपेश्वर। चमोली जिले के जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर सलुड डुंग्रा मोटर मार्ग पर दो लोगों को एक किलो 394 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ जयपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिलने पर जब पुलिस व एसओजी की टीम ने जोशीमठ क्षेत्र के सलुड डुंग्रा मोटर मार्ग पर चैकिंग की तो दो लोगों से एक किलो 394 ग्राम चरस बरामद की गई। पकडे गये अभियुक्तों में नरेंद्र सिंह निवासी करछो व सुधीर निवासी मोल्टा शामिल है। दोनों के विरूध एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर लिया गया है।