बस हादसे में दो की मौत, 33 घायल

0
734

उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास हुई बस दुर्घटनाग्रस्त। बस में सवार 35 लोगों में से 2 महिलाअौं की मौत हो गई, जबकि 33 घायल हैंँ। ये सभी यात्री महाराष्ट्र के थे और बदरीनाथ धाम की यात्रा कर वापस लौट रहे थे।

WhatsApp Image 2017-07-21 at 18.41.48

एसपी चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि, ‘बस कर्णप्रयाग से पहले सड़क से 20 मीटर नीचे खड्ड साइड में गिरी है। घायल यात्रियों को पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेसक्यू कर सीएचसी कर्णप्रयाग भेजा। बस दुर्घटना में सीटों के बीच फंस जाने के कारण दो लोगों की मौत गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।’

गंभीर रूप से घायलों को सरकारी हेलीकाप्टर के माध्यम से उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।