डंपर के खाई में गिरने से दो की मौत, चार घायल

0
922

बागेश्वर जिले के कपकोट स्थित लिली-गैनाड़ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित डंपर खाई में गिरने से उसमे सवार दो महिला की मौत हो गई, जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे एक बेकाबू डंपर लिली-गैनाड़ मोटर मार्ग में गहरी खाई में समा गई। जिससे डंपर में सवार धन सिंह(47) पुत्र नाथ सिंह निवासी फरसाली व रमा देवी (37) पत्नी कुंदन सिंह निवासी गिनाड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में घायल चार लोगों को सीएचसी कपकोट में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक है। जिसे बेहतर उपचार के लिए बागेश्वर रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य घायलों का उपचार कपकोट में चल रहा है।