ब्रम्हपुरी में आल्टो कार खाई में गिरी 2 मरे 2 घायल

0
518
ब्रह्मपुरी
FILE

ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गूलर ब्रह्मपुरी में एक आल्टो कार के खाईं में गिरने से 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक महिला तीन पुरुष सवार थे।

मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर एक आल्टो कार u10 70229 आ रही थी कि अचानक गूलर ब्रह्मपुरी के निकट कार लगभग 150 फुट गहरी खाईं में जा गिरी ,जिसकी सूचना पर पहुंची। आपदा प्रबंधन की टीम ने घायलों को एम्स में उपचार के लिए आपातकालीन सेवा 108 द्वारा पहुंचाया गया। इसमें एक महिला और पुरुष बताए जा रहे हैं। कार में कुल 4 लोग सवार थे।

कार में सवार यात्रियों के नाम 22 वर्षीय रीना पंवार ग्राम चमेली पावकी देवी थाना मुनिकीरेती,जनपद टिहरी गढ़वाल , 30 वर्षीय विकास भट्ट पावकी देवी देवी थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल, 56 वर्षीय रामदयाल पुत्र बुद्धि दास ग्राम चमोल नरेंद्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल चौथे व्यक्ति का नाम पता किया जा रहा है । मरने वालों के नाम संजय निवासी चंबा और रामदयाल बताए गए हैं।