दो किलो चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार

0
1893

देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है उसके पास से दो किलोे चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने रविवार देर रात नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अभियुक्त को खुशहालपुर से एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार किया। आरोपी की दो बहनें नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी हैं।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से मिर्जापुर, सहारनपुर आदि से सस्ते दाम पर चरस लाकर सहसपुर एवं आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट, सेलाकुई में काम करने वाले मजदूरों आदि को मोटे दाम में बेचता था। अभियुक्त इम्तियाज पुत्र मुमताज निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर, देहरादुन का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, इम्तियाज एक शातिर किस्म का नशा तस्कर है जो अपनी बहन शहराज और मेहराज से नशा तस्करी कराता था। गत माह सहसपुर पुलिस ने दोनों महिलाओं को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया तो इम्तियाज खुद मादक पदार्थ की बड़ी खेप सहारनपुर, मिर्जापुर आदि से देहरादून लाकर सप्लाई कर रहा था। पुलिस का कहना है कि इम्तियाज ने अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।