बहुचर्चित किडनी कांड प्रकरण में अस्पताल के दो गार्ड गिरफ्तार

0
677

देहरादून। बहुचर्चित किडनी कांड प्रकरण में पुलिस ने दो और ​आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गंगोत्री अस्पताल में गार्ड कि नौकरी करते थे। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि 11 सितंबर वर्ष 2017 में थाना डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत चौकी क्षेत्र लालतप्पड में स्थित उत्तरांचल डेंटल कॉलेज व अस्पताल कैम्पस में प्रचलित गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में मानव अंगों की तस्करी तथा खरीद-फरोख्त का मामला प्रकाश में आया था। उस दौरान पुलिस ने कांड के मुख्य आरोपी डाक्टर अमित सहित चौदह लोंगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले संबंधी चार अभियुक्त वांछित थे। जिसमें 30​ सितम्बर 2018 को एक महिला अभियुक्ता चंदना गुडिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा। बचे तीन आरोपियों की पुलिस लगतार तलाश कर रही थी।
पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में गार्ड की नौकरी पर तैनात आरोपी सत्येंद्र कुमार पुत्र सोमपाल सिंह निवासी ग्राम सहातु थाना भोरा कलां, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया। वहीं, मामले में आरोपी अंकित कुमार पुत्र सोमपाल सिंह निवासी ग्राम सहातु थाना भोरा कला जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को बुढ़ाना मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। दोनो गंगोत्री अस्पताल मे गार्ड कि नौकरी करते थे। दोनों के अपराधिक इतिहास के संबंध में एससीआरबी/एनसीआरबी एवं डीसीआरबी से जानकारी पुलिस जुटा रही है।