मंडी समितियों की दुकानो मे अब मिलेगा शहीद विधवाओं को दो फ़ीसदी आरक्षण

0
889

देहरादून, सैनिक बाहुल्य प्रदेश की उत्तराखंड सरकार लगातार शहीदों के सम्मान के लिए कदम बढ़ाती जा रही है। इसी क्रम में कृषि मंत्रालय के मुखिया सुबोध उनियाल ने एक सराहनीय पहल की है जिससे उत्तराखंड में रहने वाले और सीमाओं पर अपने देश की रक्षा कर करते हुए प्राणों को निछावर करने वाले सैनिकों का मान सम्मान बढ़ेगा साथ ही उनके परिवार को एक बड़ा आर्थिक आधार मिलेगा।

कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि, “प्रदेश की मंडी समितियों के माध्यम से आवंटित होने वाली दुकानों में शहीद सैनिकों की विधवाओं को 2% आरक्षण मिलेगा जिससे अब राज्य के शहीद सैनिकों के आश्रितों को मंडी समितियों में आजीविका चलाने के लिए दुकानें उपलब्ध हो सकेंगी, और इस सैनिक बाहुल्य प्रदेश मे सैनिक परिवारों को उचित सम्मान मिल पाएगा।”

देखने में यह आता है कि शहीद परिवार अपने परिवार के मुखिया के जाने के बाद टूट से जाते हैं ऐसे में अगर उनके बच्चों के भविष्य के लिए ठोस कदम उठाए जाएं तो सेना में जाने वाले लोगों का मनोबल भी बढ़ेगा और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति सरकार पर विश्वास भी बनेगा