चारधाम यात्रा व हेमकुंड के लिए​ दो हजार यात्री रवाना

0
596
चार धाम
Chardham Yatra

देहरादून। बारिश के बाद भी चारधाम यात्रा और हेमकुंड के लिए शनिवार को ऋषिकेश से दो हजार यात्री ऋषिकेश से रवाना हुए। इस वर्ष चारधाम यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। यात्रा पंजीकरण करने वाली त्रिलोक सिक्यूरिटी एजेंसी के रिकार्ड के मुताबिक शनिवार तक कुल पांच लाख यात्री चारधाम जा चुके हैं।
शनिवार को एक हजार यात्री चारधाम यात्रा और एक हजार हेमकुंड यात्रा के लिए ऋषिकेश से रवाना हुए। जबकि बीती शुक्रवार को 1739 यात्री ऋषिकेश से चारधाम और 1770 यात्री हेमकुंड के लिए रवाना हुए थे। लेकिन शनिवार को मौसम में बदलाव होने के कारण यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी गई। शनिवार तड़के से ही ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र के साथ ही पहाड़ों में भी रुक रुककर बारिश होती रही। जिससे चारधाम यात्रा के लिए कम संख्या में यात्री रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे। हालांकि दोपहर बाद दिन खुलने पर ऋषिकेश स्थित बस टर्मिनल में बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए यात्री पहुंचने लगे। शनिवार को मौसम में बदलाव से चारधाम यात्रा पर थोड़ा असर पड़ा है। ऋषिकेश व अन्य जगहों पर चारधाम के लिए अपना बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन करवाया है।
त्रिलोक सिक्यूरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर प्रेमअनंत ने बताया कि शनिवार को ऋषिकेश बस टर्मिनल से कुल 1000 यात्रियों ने चारधाम यात्रा व 1000 यात्रियों ने हेमकुंड यात्रा के लिए रजिस्टेशन करवाया है। यात्रा सीजन में ऋषिकेश स्थित सभी आश्रम व होटल श्रद्धालुओं व पर्यटकों से फुल हो चुके हैं। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चित बंगाल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से यात्री बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।