2 अभियुक्तों को 70 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

0
694

थाना रानीपोखरी पुलिस व जनपद स्तर पर गठित नारकोटिक्स पुलिस टीम द्वारा स्मेक की अवैध तस्करी करते हुए 2 अभियुक्तों को 70 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

रात में थाना रानीपोखरी पुलिस ने जनपद स्तर पर गठित नारकोटिक सेल की टीम के साथ संयुक्त रुप से एयरपोर्ट तिराहे के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को 70 ग्राम नाजायज स्मेक परिवहन करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों इस स्मेक को बरेली से लाकर ऋषिकेश क्षेत्र में आने वाले विदेशी लोगों, नवयुवको व वाहन चालकों को बेचने जा रहे थे।

बरामदगी माल :-

अभियुक्तगणों के कब्जे से 70 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। जिसका बाजार में कीमत लगभग 5,00,000/- रू0 है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

अभियुक्तगणों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मेक बरामद करने वाली पुलिस टीम  को ₹ 2500/- के नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।